November 13, 2024

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- यह ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ ये हम नहीं कहते…

Mp Politics: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग दिनों-दिन तेज होती जा रही है. दोनों ही पार्टियां और उनके नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. प्रदेश में बीते दिनों हुये पोस्टर वार को लेकर अब डिजिटल कंपनी ने कांग्रेस को चेतावनी दी है. पिछले दिनों कांग्रेस द्वारा शिवराज सिंह चौहान के विरोध में लगाए गए पोस्टरों में डिजिटल यूपीआई ऐप का ‘लोगो’ लगा था. इस पोस्टर में स्कैनर के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगी थी. डिजिटल कंपनी के बयान सामने आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि डिजिटल कंपनी अगर कहेगी तो उसकी शिकायत पर भी हम कार्रवाई करेंगे. 

कंपनी ट्वीट कर कहा कि “उनको राजनीति में न घसीटा जाए. कंपनी ने इस मामले में कांग्रेस पार्टी को कड़ी चेतावनी दी है, और कहा है कि पोस्टरों में फोन पे का लोगो लगाने पर वह लीगल एक्शन लेंगे. कंपनी ने इसको लेकर आधिकारिक बयान भी जारी किया है.  

यह डर्टी पॉलिटिक्स है- नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे मामले पर कहा कि “यह डर्टी पॉलिटिक्स है. हम कहते तो शायद नहीं मानते लेकिन अब तो डिजिटल कम्पनी ने कहा है. चरित्र हत्या की राजनीति और सत्ता की लोलुपता इतनी ज्यादा है कमलनाथ जी को इस उम्र में कि आप हमारे नेता पर आरोप लगाने के लिए इस तरह की स्तरहीन राजनीति पर आ गए. आपके कार्यकर्ताओं के फोटो दिख रहे हैं. इसमें और कांग्रेस के लोग ही खुद पोस्टर लगाकर फेसबुक और सोशल मीडिया पर फोटो डाल रह हैं”.

ये भी पढ़ें:  पीसीसी दफ्तर में CM शिवराज के खिलाफ लगा पोस्टर, बताया यह ‘कैशराज’ सरकार, स्कैनर भी लगाया

हमने पोस्टर नहीं लगाए आपने नहीं लगाए तो सबूत दें
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि “यह निंदनीय कृत्य है लेकिन आपको समझ आ नहीं रही है. आपने खुद स्वीकार किया था. डिजिटल कंपनी तो बाद में पहले तो आपने खुद कहा था कि क्रिया की प्रतिक्रिया है. हम तो बोल रहे है कि हमने पोस्टर नहीं लगाए, लेकिन जैस हम सबूत दे रहे हैं आप भी प्रमाण दो की हमने नहीं लगाए हैं. बीजेपी शुचिता की राजनीती करती है और कांग्रेस की तरह डर्टी ट्रिक्स पॉलिटिक्स नहीं करती है.”

डिजिटल कंपनी अगर शिकायत करेगी तो हम कार्यवाही करेंगे
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि “छिंदवाड़ा में एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष हैं जिन्होने पोस्टर लगाए और फेसबुक पर वीडियो डाला उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. बुरहानपुर में संदीप जाधव और ओबेदुल्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है और यह सभी कांग्रेस के हैं. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज हैं और अगर कोई खंडन करे तो हम प्रमाण देंगे डिजिटल  कंपनी अगर कहेगी तो उसकी शिकायत पर भी हम कार्रवाई करेंगे. ”

हमें हर जगह से मिल रहे सीसीटीवी फुटेज
कांग्रेस के एनएसयूआई के पदाधिकारी, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, बुरहानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सीसीटीवी फुटेज आए हैं. पहली बार हुआ है कि डिजिटल कंपनी ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं अगर डिजिटल कंपनी हमें शिकायत करेगी तो हम कार्रवाई करेंगे. हमें सीसीटीवी मिले हैं, आप ओछी राजनीति पर उतर आए हैं. अगर हमने शुरुआत की तो आप सबूत दिखाएं. ये कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स का नतीजा है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ को मोस्ट वांटेड करप्शन नाथ बताने वाले पोस्टर के बाद अब लगे CM शिवराज के ऐसे पोस्टर

Related post