November 9, 2024

Asian Games 2023 में बेटियों का कमाल, भाला फेंक और दौड़ में जीता स्‍वर्ण


Asian Games 2023 में बेटियों का कमाल, भाला फेंक और दौड़ में जीता स्‍वर्ण

Asian Games 2023 top update on Parul and Anu Rani
Asian Games 2023



Asian Games 2023:चीन में आयोजित एशियन गेम्‍स 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। बीते मंगलवार का दिन भी भारत के लिए बेहद खास रहा। यहां मेरठ की दो बेटियों ने स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। पारुल चौधरी 5000 मीटर दौड़ और अनु रानी ने भाला फेंक में स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया। बीते मंगलवार को पदक तालिका में भारत ने कुल 9 पदक जीते। इनमें एथलेटिक्‍स में 6, मुक्‍केबाजी में दो और नौकायन में 1 पदक जीता।

Asian Games 2023: देश का नाम रोशन किया

Asian Games 2023: पारुल ने अंतिम नैप में जापान की रिरिका हिरोनाका से पीछे चल रही थीं, लेकिन अंतिम 40 मीटर में उन्‍हें शिकस्‍त देकर 15 मिनट में 14.75 सेकंड के समय के साथ स्‍वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।पारुल ने एशियन गेम्‍स में दूसरा पदक देश की झोली में डाला है।उन्‍होंने सोमवार को महिला 3000 मीटर स्‍टीपलचेज में भी रजत पदक जीता था। दूसरी तरफ अनु ने अपने चौथे प्रयास में 62.92 मीटर भाला फेंककर स्‍वर्ण पदक हासिल किया।

Asian Games 2023: पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

Asian Games 2023: इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मेरठ की दोनों बेटियों समेत सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना भी की।

संबंधित खबरें

  • भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, एशियाई खेलों में देश के लिए जीता क्रिकेट का पहला गोल्ड
  • Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, World Athletics Championship में गोल्ड मेडल जीतने वाले बने पहले भारतीय

Related post