IND vs SA Test : इतिहास दोहराने से बस कुछ ही दूर हैं Ashwin, 500 विकेट चटकाने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय प्लेयर! देखें टेस्ट करियर के आंकड़े…
IND vs SA Test : इतिहास दोहराने से बस कुछ ही दूर हैं Ashwin, 500 विकेट चटकाने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय प्लेयर! देखें टेस्ट करियर के आंकड़े…
IND vs SA Test : भारत बनाम साउथ अफ्रीका 2 टेस्ट सीरीज के 2 मैचों की कल यानी 26 दिसंबर से होने जा रही है। जिसका 5 दिवसीय पहला टेस्ट मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचूरियन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अगर रविचंद्रन आश्विन के पास बतौर भारतीय गेंदबाज नया रिकॉर्ड स्थापित करने का मौका बन सकता है। बता दें कि आश्विन एक बड़े रिकॉर्ड के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने का एक ऐसा रिकॉर्ड जो सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज ही छू सका है। हालांकि कई विदेशी गेंदबाजों ने इससे भी कई ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
इस दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज ने रचा था इतिहास
500 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और कोई नहीं भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ही हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में कुल मिलाकर 132 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2.69 की इकोनोमी और 29.65 की औसत से 619 विकेट लिए।
IND vs SA Test : 500 के आंकड़े से इतने दूर हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम की ओर से 94 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 178 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 2.76 की इकोनोमी और 23.66 की औसत से 489 विकेट चटकाए हैं। यानी कि आर अश्विन टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे करने से अब सिर्फ 11 विकेट दूर हैं।आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो भारत के इस स्पिन गेंदबाज ने अपने करियर के दौरान 34 बार एक टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए हैं। वहीं एक मैच के दौरान 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा आश्विन ने 8 बार किया है। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें लगातार खेलने का मौका मिलता है तो वे इस माइलस्टोन को जल्द ही अचीव कर लेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
- मुथैया मुरलीधरन – 800 विकेट
- शेन वॉर्न -708 विकेट
- जेम्स एंडरसन -690 विकेट
- अनिल कुंबले -619 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड -604 विकेट