India vs Sri Lanka: श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया पस्त, वेलालगे -असलंका ने बल्लेबाजों को जमकर किया परेशान
India vs Sri Lanka: श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया पस्त, वेलालगे -असलंका ने बल्लेबाजों को जमकर किया परेशान
India vs Sri Lanka: इस समय श्रीलंका में मेजबान टीम का भारतीय टीम से क्रिकेट का मुकाबला चल रहा है।एशिया कप के सुपर फोर में दोनों टीमें भिड़ रही हैं। आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारतीय बल्लेबाजी श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे पस्त दिखी।
भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम इंडिया को पहला झटका 80 के स्कोर पर लगा जब 12वें ओवर में शभुमन गिल 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी जल्द ही पवेलियन चले गए। हालांकि रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा।
रोहित और विराट के जाने के बाद ईशान किशन और केएल राहुल ने कुछ समय तक भारत की पारी को संभाला और 154 तक स्कोर को पहुंचाया। फिर तो जैसे विकेट गिरने की झड़ी से लग गई। केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या ,रवींद्र जडेजा , जसप्रीत बुमराह , कुलदीप यादव भी जल्द ही आउट हो गए। इस समय अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी कर रहे हैं।
श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने 40 रन देकर 5 विकेट झटके। चरिथ असलंका ने भी 4 विकेट लिए।