Poonam Pandey: जिंदा हैं पूनम पांडे, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया क्यों फैलाई थी मौत की झूठी खबर
पूनम पांडे जिंदा हैं। बीते शुक्रवार को एक्ट्रेस की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। उनके इंस्टाग्राम कि पोस्ट में कहा गया था कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है और उनकी पीआर टीम ने भी पूनम की मौत को कंफर्म किया था। पर अब शनिवार की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह जिंदा है और बिल्कुल ठीक हैं उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत नहीं हुई है। उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए शेयर की थी।
पूनम पांडे जिंदा हैं
एक्ट्रेस ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने जिंदा होने को कंफर्म किया साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि आखिर उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर क्यों फैलाई। पूनम पांडे ने वीडियो शेयर कर एक लंबा नोट भी लिखा- “मैं आप सभी के साथ कुछ जरूरी बात शेयर करना चाह रही हूं कि मैं यहां हूं, जिंदा हूं और सर्वाइकल कैंसर ने मुझे नहीं मारा। लेकिन दुख की बात ये है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जिन्हें इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी नहीं थीं।
कल अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा कर दी थी जानकारी