November 13, 2024

‘मेरा घर बिकाऊ है..’ इंदौर में घरों के बाहर लगाए पोस्टर मामले की गूंज भोपाल तक पहुंची

MP News: इंदौर में घरों के बाहर ‘मेरा घर बिकाऊ है..’ के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर लगाने वाले लोग गुंडागर्दी और नशाखोरी से परेशान हैं. इसलिए घबराए हुए लोग घर बेचकर पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. अब ये मामला भोपाल तक पहुंच गया है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की कानून व्यवस्था की मीटिंग बुलाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुंडे बदमाश और असामाजिक तत्वों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ रहे. आम जनता में पुलिस पर विश्वास होना जरूरी है.

सीएम ने कहा- ‘सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशा करने जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए.’

इंदौर की ट्रेजर टाउन कालोनी में नशाखोरी से परेशान मकान मालिकों ने अपने घर के बाहर लिख दिया… ‘हमारा घर बिकाऊ है’ और पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. ऐसा करने वाले करीब 25 परिवार हैं. उनका कहना है कि हमें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ट्रेजर टाउन कॉलोनी के ईडब्ल्यूएस टॉवर का है. घर के बाहर लगे पोस्टरों में लिखा है. जिसमें लिखा हुआ है मेरा घर बिकाऊ है, क्योंकि हमें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है.

इन कारणों से पलायन को मजबूर हैं लोग
खराब कानून व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर, बिल्डर की उदासीनता और तानाशाही, मॉब लिंचिंग की धमकी देने पर कोई सुनवाई ना होना, पुलिस की पेट्रोलिंग जीरो होना, चारों तरफ गंदगी और क्राइम, अवैध किरायेदारों का अराजकता फैलाना, नशाखोरी आवारागर्दी जिसके कारण पलायन करने के लिए हम मजबूर हैं. स्कूल जाने वाली एक छात्रा ने बताया, ‘छात्राएं घर से बाहर नहीं निकल सती हैं. घर से बाहर निकलने पर डर लगता है, स्कूल जाते समय आवारा लड़के सीटी बजाते हैं. गाना गाते हैं, आते-जाते छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है. अब तो स्कूल जाने में भी डर लगता है.’

अश्लील हरकतें करते हैं सीसीटीवी कैमरे तोड़ देते हैं बदमाश
एक अन्य पीड़ित ने बताया, बदमाश खुलेआम गांजा और चरस बेचते हैं. घर से निकलने में डर लगता है. ना हम सुरक्षित हैं, ना हमारी बच्चियां सुरक्षित हैं. हमारे दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है. पुलिस अगर एक्शन लेती तो शायद ये हालात नहीं बनते. रात को लाइट बंद कर देते हैं, सीसीटीवी कैमरे तोड़ देते हैं. महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें करते हैं. पुलिस को कई बार शिकायत की थी, लेकिन नहीं हुई सुनवाई. दहशत के खौफ में रोज जीने से अच्छा है कि अपना मकान छोड़कर कहीं और जाकर किराए पर रह ले, क्योंकि हमारी बच्चियां अब बड़ी हो रही हैं. हमें घर में अकेले रहने में डर लगता है.

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया, लोगों की दो शिकायत थीं, एक बिल्डर की और दूसरी नशाखोरी की. हमने इस पर कार्रवाई की है. पता कर रहे हैं, कौन-कौन लोग नशा कर रहे हैं. किस का नाम लिस्टेड है. उनकी जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल एप के जरिए लड़कियों को टारगेट करता था ये शख्स, बहलाकर करता था शर्मनाक काम

Related post