प्रॉपर्टी के लालच में बुजुर्ग माता-पिता को प्रताड़ित करती थी ‘बेरहम बेटी’, अपने ही घर में बनाया बंधक
प्रॉपर्टी के लालच में बुजुर्ग माता-पिता को प्रताड़ित करती थी ‘बेरहम बेटी’, अपने ही घर में बनाया बंधक
Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल से मानवता को शर्मशार करने वाली वारदात सामने आयी है. हबीबगंज थाना इलाके में एक बेटी के द्वारा बुजुर्ग माता-पिता और मानसिक रूप से कमजोर भाई को अपने ही घर में बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी बेटी पैसे और प्रॉपर्टी के लालच में अपने माता-पिता के साथ बेरहमी करती थी. बुजुर्ग के पुराने परिचित की शिकायत के बाद पुलिस ने घर पहुंच कर तीनों को मुक्त कराया. बुजुर्गों की हालत इतनी खराब थी कि वे बेड से उठ भी नहीं पा रहे थे. पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके 21 साल के बेटे पर मामला दर्ज कर लिया है.
भोपाल की अरेरा कॉलोनी के E-7 में हबीबगंज थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग पति पत्नी और उनके मानसिक रूप से कमजोर बेटे को उनकी ही बेटी के चंगुल से आजाद कराया है. शादी के बाद ससुराल से नाराज होकर अपने मायके में रह रही बेटी ने प्रॉपर्टी और पैसों के लिए पिछले 4 महीने से अपने बुजुर्ग माता-पिता और मानसिक रूप से कमजोर भाई को उनके ही घर में बंधक बना रखा था. उनके साथ मारपीट की जाती थी और उन्हें ढंग से खाना भी नहीं दिया जाता था. बेटी के इस काम में उसका 21 साल का बेटा भी मदद करता था.
ससुराल छोड़कर मायके में रह रही थी
स्टेट बैंक से चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर हुए 80 साल के बुजुर्ग सीएस सक्सेना अरेरा कॉलोनी के E-7 में अपनी 76 साल की पत्नी कनक सक्सेना, अपने 48 साल के मानसिक रूप से कमजोर बेटे विक्की के साथ रहते हैं. उनकी एक 45 साल की बेटी भी है जिसका नाम निधि है. उन्होंने उसकी 2002 में लखनऊ में शादी की थी. निधि के पति को कर्नल बताया जाता है. हालांकि 2016 में निधि पति से लड़ झगड़ कर वापस भोपाल लौट आई और अपने पति से तलाक ले लिया. निधि के दो बेटे हैं बड़ा बेटा मैथिल 21 साल का है तो वहीं छोटा बेटा 12 साल का है. पिछले 7 साल से उनकी बेटी निधि अपने मायके में अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी.
ऐसे हुआ खुलासा
सीएस सक्सेना के पुराने परिचित जो उनसे लगातार फोन पर बातचीत करते थे और मिलने भी आते थे. जब जनवरी-फरवरी के महीने में सक्सेना से मिलने आए तो उनकी बेटी ने अपने पिता से मिलने नहीं दिया. वहीं सक्सेना से फोन पर भी बात नहीं हो पाई. 19 जून को सक्सेना के वही परिचित अपनी पत्नी के साथ सक्सेना के घर पहुंचे. इस दौरान उनकी बेटी ने उनके साथ जमकर अभद्रता की और चिल्ला चोट कर उनको बेइज्जत कर लौटा दिया. जिसके बाद उन्होंने हबीबगंज थाना जाकर पुलिस से लिखित में शिकायत की और सक्सेना के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका जताई. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई और सक्सेना के घर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: गर्भवती पत्नी को पीटता था इंजीनियर पति, पत्नी ने नहीं मानी बात तो कह दिया तलाक तलाक…
कमरे में बनाया था बंधक
जब पुलिस सक्सेना के घर पहुंची तो सक्सेना की बेटी ने पुलिस को घर में दाखिल होने से रोकने की सारी कोशिशें की, लेकिन पुलिस सख्ती दिखाकर घर के भीतर दाखिल हो गई. पुलिस को दिखा कि एक कमरे में बाहर से ताला डला हुआ था. कमरे का ताला खोलने पर पुलिस को एक बुजुर्ग दंपति और एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं बुजुर्गों की हालत ठीक दिखाई देने पर पुलिस ने उनके बयान लिए और उनके बेटी और उनके नवासे पर मुकदमा दर्ज किया है.
बुजुर्गों ने सुनायी दर्द भरी दास्तां
पुलिस और मीडिया द्वारा पूछताछ करने पर बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा बताया कि उनकी बेटी और नवासा उनके साथ मारपीट करता है. उन्हें ठीक से खाना भी नहीं दिया जाता. उनको कमरे में बंद किया हुआ था. उनके बैंक अकाउंट सहित सारे कागजात बेटी ने अपने पास रखे हैं. उनसे कई पेपर्स पर साइन करवा लिए और पेंशन के पैसे भी वही निकालती है. बेटी उन पर मकान बेचकर तीन करोड़ देने का दबाव डाल रही है.
ये भी पढ़ें: मुरैना: कोचिंग पहुंचकर टीचर को मिलने बाहर बुलाया, बातों में उलझाकर मार दी गोली, ये निकली वजह